किशनगंज में परिवहन विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली,परिवहन नियमों के पालन करने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे जिला सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को शहर में स्कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के जय घोष बैंड के द्वारा आमजनों को यातायात के नियमों के पालन करने के उद्देश्य से किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे ।

इस अभियान में बेहतर भागीदारी निभाते हुए यातायात के नियमों के पालन संबंधित एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखी तख्ती एवं नियमों के पालन संबंधित संदेश दिया । सभी स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों से यातायात के नियमों का पालन करने एवं चारपहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट लगाने एवं बाइक चलते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सराहनीय भूमिका रही । इस अवसर पर डीटीओ अरुण कुमार एडीटीओ सलिल प्रशांत एएसआई चेतन्य नवीनम रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा छात्र छात्रा मौजूद थे ।

Leave a comment

किशनगंज में परिवहन विभाग के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली,परिवहन नियमों के पालन करने की अपील