अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 के प्रथम दिन अररिया जिलान्तर्गत 37 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार अनुसार प्रथम पाली में 5181 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 970 उपस्थित एवं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
परीक्षा अवधि में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी, गस्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी द्वारा सक्रिय रहे।
विदित हो कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 01 फरवरी से प्रारम्भ होकर 15 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जिलान्तर्गत (अररिया अनुमंडल) जिला मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 17 परीक्षा केन्द्र, कुल-37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।