बिहार :राजद को जोरदार झटका , रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा , छलका दर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

विधान सभा चुनाव से पहले राजद को जोरदार झटका लगा है ।मालूम हो कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।मालूम हो कि श्री सिंह ने जो कि अभी दिल्ली एम्स में इलाजरत है ।

उन्होंने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिख कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है ।अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आप के पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं ।साथ ही उन्होंने लिखा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्नेह दिया है ।लेकिन अब मुझे क्षमा करे ।मालूम हो कि इससे पूर्व उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है ।

मालूम हो कि राजद में लालू प्रसाद यादव के बाद दूसरे नंबर पर श्री सिंह ही थी और उनके इस्तीफे से राजद को बड़ा नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

बिहार :राजद को जोरदार झटका , रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा , छलका दर्द