देश :वायु सेना बेड़े में शामिल हुआ राफेल ,रक्षा मंत्री बोले हमारी संप्रभुता की और उठी निगाहों के लिए यह है कड़ा संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

गुरुवार को औपचारिक रूप से राफेल विमानों को वायु सेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया ।इस मौके पर अंबाला वायुसेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले मौजूद रहे । मालूम हो कि इस मौके पर राफेल विमानों को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया ।

वहीं इस ऐतहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना में राफेल का शामिल होना एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है। राफेल का भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधों को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक,सांस्कृतिक, राजनीतिक,रणनीतिक साझेदार रहे हैं साथ ही कहा हमारे मित्र देश फ्रांस के साथ राफेल डील भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में एक गेम चेंजर है। इसका लॉन्ग रेंज ऑपरेशन, अपने वजन के बराबर सामान और अतिरिक्त फ्यूल रखने की क्षमता और तेज स्पीड जैसी खूबियां इसे बेस्ट एयरक्राफ्ट में से एक बनाती हैं ।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज राफेल का इंडक्शन पूरी दुनिया, खासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है। हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना या बनाया गया है उनके लिहाज से ये इंडक्शन बहुत ही अहम है ।

रक्षा मंत्री ने कहा ये अपनी सीमा सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का भी एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है ।वहीं इस मौके पर रक्षा मंत्री श्री सिंह ने फ्रांस की रक्षा मंत्री को एक मोमेंटो भी भेंट में दिया है ।इस कार्यक्रम को फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने भी संबोधित किया और इसे फ्रांस और भारत के रक्षा संबंधों में एक नए अध्याय लिखने की बात कही है ।

देश :वायु सेना बेड़े में शामिल हुआ राफेल ,रक्षा मंत्री बोले हमारी संप्रभुता की और उठी निगाहों के लिए यह है कड़ा संदेश