राजेश दुबे
सड़क 2 सिनेमा से शुरू हुआ डिसलाइक का खेल अब राजनीति गलियारे तक पहुंच चुका है ।सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद सड़क 2 के टेलर को लाखो लोगो ने यूट्यूब पर डिसलाइक किया और बॉलीवुड में व्याप्त माफिया राज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की ।
यह खेल चल ही रहा था कि NEET / JEE की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कुछ लोगो ने पीएम मोदी के “मन की बात ” कार्यक्रम को डिसलाइक कर अपना विरोध जताया और लाखो युवकों ने मन की बात को डिसलाइक कर दिया ।लेकिन अब इस प्रचलन ने जोर पकड़ लिया है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निश्चय संवाद कार्यक्रम को डिसलाइक किया गया है साथ ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को ट्रेंड भी किया गया ।कहा जा रहा है कि राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम के निश्चय संवाद को डिसलाइक कर इसका राजनैतिक फायदा उठाने की कोशिश की है ।राजद द्वारा अब इस डिसलाइक पर राजनीति भी तेज कर दी गई है और वीडियो बना कर इसे प्रसारित भी किया जा रहा है ।
हमने देखा है कि किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में अगर किसी कलाकार के द्वारा कि जा रही प्रस्तुति पसंद नहीं आती थी तो वापस जाओ -वापस जाओ के नारे लगाए जाते थे,यही नहीं टमाटर और जूते चप्पल चलते हुए भी हमने देखा है ।
लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में जहा अब नेता और अभिनेता वर्चुअल संवाद करने में जुटे है तो पब्लिक भी उसी अंदाज़ में विरोध कर रही है ।डिसलाइक पॉलिटिक्स का असर कितना होगा उसका अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता लेकिन डिसलाइक का यह खेल चर्चा में तो आ ही चुका है ।





























