किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर क डेमार्केट धोबी घाट स्थित सामुदायिक भवन में डेमार्केट (धोबी घाट) छठ पूजा समिति के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार डेमार्केट (धोबी घाट) छठ पूजा समिति का संरक्षक आशुतोष सरकार उर्फ टूकटूक, अध्यक्ष दिलीप घोष, सचिव आकाश कुमार रजक, उपसचिव अंकित कुमार साहा, कोषाध्यक्ष राहुल रजक, सदस्य दीपक रजक, हरजीत रजक, विवेक, अंकित, अनूप, मोहन, अनीश, अमीत मनोनीत किए गए है.
इस बाबत जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह छठ पूजा समिति के संरक्षक आशुतोष सरकार उर्फ टूकटूक ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इन्तेजाम किए जाएंगे. घाट की साफसफाई, नदी का पानी को साफ करना, घाटों का निर्माण, रंग रोगन, रोशनी के साथ साथ टेंट से पूरा घाट को ढंका जाएगा. उन्होंने बताया कि डेमार्केट धोबी घाट में हजारों की संख्या में छठ व्रती पूजा करने और अर्ध्य देने आते है. इसलिए उनकी सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल समिति रखेगी.