पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी
सिवान /प्रतिनिधि
सिवान में बाइक सवार नकाबोश बदमाशो ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।मालूम हो कि जिले के नौतन थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स से लगभग 30 लाख की ज्वेलरी बदमाश लुट कर फरार हो गए।घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अमितेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।पुलिस के द्वारा मामले को लेकर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि चार की संख्या में बदमाश पहुंचे थे और उन पर पिस्टल तान दिया और लुट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी हुई हैं।
Post Views: 248