किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित आमबाड़ी में प्रधानमंत्री सड़क के कटिंग पर बन रही डायवर्सन जानलेवा साबित हो सकता है।इन दिनों उबड़ खाभड़ अधूरा डायवर्सन पार कर जाना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है।
आमबाड़ी में बन रही अधूरे डायवर्सन से रोजमर्रे के कामकाजी राहगीरों का आना जाना लगा रहता है।ज्ञात हो कि यह सड़क झाला से निसन्दरा तक लगभग 29 किलोमीटर है।इस होकर टेढ़ागाछ, बहादुरगंज व पलासी एवं सिकटी के लोगों का आवागमन होता रहता है।

आमबाड़ी होकर सैकड़ों साईकिल व मोटरसाइकिल सवार एवं चार चक्का सवारियों का रोज आवागमन होता रहता है।जो डायवर्सन पार करने में अपनी जान हथेली में लेकर आवागमन कर रहें हैं।गौरतलब है कि यह सड़क यहाँ हर वर्ष रेतुआ नदी के उफान से कट जाती है और लोगों का आवागमन कुछ दिनों के लिए ठप हो कर रह जाती है।विभागीय स्तर से हर वर्ष सड़क कटने के बाद मिट्टी भर कर डायवर्सन बनाया जाता है।फिर भी अबतक कोई ठोस निर्माण कार्य नहीं होने से अधूरे डायवर्सन पार करना राहगीरों के लिये जानलेवा व जोखिम भरा है।
जरूरत के अनुसार लोगों को यहाँ जान हथेली पर लेकर आना जाना करना पड़ रहा है।यहाँ प्रसाशन को ध्यान देने की जरूरत है।संवेदक द्वारा डायवर्सन निर्माण में स्थिलता बरती जा रही है।
जिसके कारण लोग परेशान हैं।स्थानीय लोगों ने आमबाड़ी में आरसीसी पुल निर्माण करने की मांग प्रशासन से की है।






























