अनुसूचित जाति /जनजाति संघ के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन सह आमसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार रजक,संयुक्त सचिव सह निवर्तमान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया। उक्त सम्मेलन में जिला के सभी प्रखंडों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

सम्मेलन में संघ के पदाधिकारियों के समक्ष कर्मचारियों के ऊपर कुछ उत्पीड़न के मामले भी सामने आए। अंत में सम्मेलन में पूर्णिया अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार के कुशल पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में सर्वसम्मति से संघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ।

जिसमें डॉ देवेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, . डॉ टी एन रजक उपाध्यक्ष,डॉ कुंदन कुमार निखिल, सचिव विनोद राय और बालेश्वर रजक को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर जोर दिया।

इसके बावजूद यदि किसी भी प्रकार से संगठन के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी प्रकार की वैमनस्यता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में ब्रजेश पासवान, शिवशंकर पासवान, प्रणव कुमार ,सुभाष पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

अनुसूचित जाति /जनजाति संघ के द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!