CrimeNews:किशनगंज में ब्राउन शुगर के साथ बंगाल निवासी दो युवक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल से जिले में पहुंच रही है स्मैक और ब्राऊन सुगर

किशनगंज /प्रतिनिधि

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के महानंदा पुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुरगंज पुलिस और एसएसबी 19 वी. वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में 350 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक को गिरफ्तार किया गया है । ठाकुरगंज एसडीपीओ द्वितीय मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज महानंदा पुल के समीप ब्राउन शुगर के कारोबारी अपने धंधे को अंजाम देने की फिराक में है।

इस बात की सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम को गठित किया गया ।एसएसबी 19वीं वाहिनी और ठाकुरगंज पुलिस के कार्यवाही में ब्राउन शुगर के सौदागर को पकड़ लिया गया।वहीं एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल कलाम, हबीबुर रहमान निवासी कालिया चक थाना जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

दोनों आरोपी को मौके वारदात पर मैं पकड़ लिया गया और दोनों आरोपी से 350 ब्राउन शुगर बरामद हुआ है । गौरतलब हो कि बंगाल के रास्ते बड़े पैमाने पर जिले में मादक पदार्थों की आपूर्ति हो रही है ।

इससे पहले भी बंगाल के कालियाचक, सुरजापुर,मुर्शिदाबाद सहित अन्य इलाकों के तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके है। लेकिन सरगना की आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार धंधेबाजों के द्वारा
स्थानीय स्तर पर इन लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर को बेचा जाता था। एसडीपीओ ने बताया कि ठाकुरगंज थाना के द्वारा इससे आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

CrimeNews:किशनगंज में ब्राउन शुगर के साथ बंगाल निवासी दो युवक गिरफ्तार