Search
Close this search box.

किशनगंज :टेढ़ागाछ में नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित हवाकोल गांव में शनिवार को टेढागाछ पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से 11 बोतल नेपाली शराब बरामद कर जब्त किया।इस दौरान आरोपी को भी पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है।थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी।जिसमें सिकंदर कुमार सिंह के घर से 11 बोतल नेपाली शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि हवाकोल गाँव में शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही टेेढ़ागाछ पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर छापेमारी की।थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया जहाँ ग्रामीण जागरूक हैं वहाँ छापेमारी की जा रही है और शराब से जुड़े कारोबारी पर पुलिस की शक्ति से लिपट रही है।

शराब बेचने वाले व पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई होती रहेगी।उन्होंने बताया टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 68/ 24 बिहार उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को किशनगंज न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इस छापेमारी आभियान में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम,प्रशिक्षु दरोगा धीरज कुमार,मनीषा कुमारी, ब्रिज किशोर बिरजू इत्यादि पुलिस और कमी शामिल थे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

× How can I help you?