टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में है। हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि लोगों को मुश्किल से-तीन चार घंटे भी लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लचर व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाना शुरु कर दिया है। शनिवार को प्रखंड के झुनकी मुसहरा पंचायत के नया बस्ती पेट्रोल पंप वार्ड नंबर तीन व चार के ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था से आक्रोशित होकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
टेढ़ागाछ से जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य पथ को झुनकी मुसहरा में जाम कर यातायात सेवा बाधित कर दिया। कई घंटों तक आवागमन बाधित रही। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर में खराबी होने के कारण पूरे गांव में बिजली नहीं थी।जिसके कारण लोग भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से परेशान हैं। इधर विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं किया गया। जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है।
जिसके कारण लोग भीषण गर्मी की तपिश झेलने के साथ साथ बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं। गाँव में बिजली के बिना नाल जल योजना भी बंद है।बच्चों की पढ़ाई खेतों की सिंचाई को लेकर लोग परेशान हैं।
ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बच गया है। सड़क जाम को हटाने पहुंची प्रखण्ड प्रमुख उजाला परवीन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मंजर आलम ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम एवं तौसीफ आलम ने उग्र ग्रामीणे को समझा बूझकर सड़क जाम को हटवाया स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में बिजली सेवा बहाल कर दिया जाएगा। इस के बाद यातायात शुरू हुआ। आए दिन बिजली की समस्या से टेढ़ागाछ प्रखंड के अलग-अलग जगहों में बिजली की समस्या उत्पन्न होती रहती है। बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से ग्रामीण बेहद परेशान है।