किशनगंज :झगड़ा करने से मना करने पर युवकों ने गुस्से में कर दी वृद्ध की हत्या।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


शनिवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत में मजार पर चादरपोशी के दौरान एक लड़की से झगड़ा झंझट कर रहे युवकों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी। झगड़ा नहीं करने की बात कहने पर गुस्से में आए युवकों ने मिलकर उनका गर्दन दबाकर पानी में डुबोकर कर मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक मृतक शोयब आलम (60) शिवगंज बालूबाडी वार्ड संख्या तीन का निवासी है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र इम्तियाज आलम ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराई है। जिसमें सात लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना के आरोपी अयूब आलम व हसन रजा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मजार के समीप एक लड़की से आरोपित अयूब आलम, हसन रजा,कयूम, साजिद, मुन्ना,अखलाक व जीतू में कहासुनी हो रही थी उसी में बीच बचाव करने गए बुजुर्ग से ये लोग भीड़ गए और उनकी हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र इम्तियाज आलम ने आवेदन पर आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 302/34 के तहत थाना कांड संख्या 281/20 दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है।

किशनगंज :झगड़ा करने से मना करने पर युवकों ने गुस्से में कर दी वृद्ध की हत्या।