किशनगंज :AIMIM और JDU को छोड़ राजद में शामिल हुए दर्जनों लोग ,राजद नेताओं ने भरी हुंकार कहा इस बार बनाएंगे तेजस्वी सरकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता 

रविवार को जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत जनता हाट में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक आयोजित की गई । बैठक में नेताओ ने आगामी चुनाव को लेकर हुंकार भरते हुए बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का प्रण लिया है ।वहीं इस मौके पर नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया और आगामी चुनाव हेतु रणनीति बनाई गई है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष श्री सरवर आलम ने की।  इस अवसर पर सभी नव-मनोनित पार्टी पदाधिकारी को वरिष्ठ नेताओं एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

श्री सरवर आलम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजद और लालू जी के विचारों एवं तेजस्वी यादव के नया बिहार बनाने की दूरदर्शिता को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करना होगा।

संगठन को धारदार बनाने हेतु वर्चुअल रैली एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक जनसमस्याओं को निराकरण करने की कोशिश कर सकें और निकम्मी सरकार की दोहरी नीति को जनता के सामने लायेंगें। वहीं वरिष्ठ राजद नेता श्री शाहिद आलम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह नीतिश सरकार ने बिहार के जनता को धोखा दिया एवं पूरे जनादेश का अपमान किया है और जनता के असली जनसमस्याओं को दूरी बनाई है उसका जवाब इस बार बिहार की जनता देगी, इनके लिए हम सभों को एक प्लेटफार्म में आना होगा विशेषकर युवाओं को।

  वहीं वरिष्ठ राजद नेता सह जिला प्रवक्ता श्री उस्मान गनी साहब ने कहा कि बिहार के जनता के साथ जब जब अत्यचार हुआ है राजद कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रही है। आगे वरिष्ठ राजद नेता सह जिला प्रवक्ता श्री देवेन यादव ने कहा कि राज्य जाति धर्म से नही बल्कि बेहतर शासन से चलती है, क्योंकि जब जब कम्यूनल ताकतों ने बिहार की शांति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करी है तब   लालू यादव उसे रोकने के लिए पहले कतार में खड़े हुए है उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी के रथ यात्रा को रोकने का भी जिक्र किया।

वहीं जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि पार्टी कि विचार धारा से प्रेरित होकर आज AIMIM और जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता और नेताओ ने राजद का दामन थामा है ।राजद में शामिल होने वाले सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं का जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया और पार्टी के मजबूती कि बात दोहराई है ।

मालूम हो कि आज अग्रलिखित लोगो को मनोनयन पत्र सौंपा गया जिनके नाम निम्न है ।

1. मुदस्सर नज़र वाजदी – जिला अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, किशनगंज 2. मेराज अनीस – जिला अध्यक्ष, दिव्यांग प्रकोष्ठ, किशनगंज 3. आशिक़ ईलाही – जिला उपाध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, किशनगंज4. गगन कुमार – जिला उपाध्यक्ष, St Sc प्रकोष्ठ, किशनगंज5. सरजमा रहमानी – जिला सचिव, किशनगंज6. संजय यादव – जिला सचिव, किशनगंज7. मुमताज़ आलम (पप्पू) – जिला सचिव, किशनगंज8. सद्दाम हुसैन – पंचायत अध्यक्ष, तेघरिया9. शाहबाज़ आलम – पंचायत अध्यक्ष, मजगामा10. महफूज़ आलम – पंचायत अध्यक्ष, पाटकोई कलां11. असामुद्दीन – पंचायत अध्यक्ष, कुट्टी         

साथ ही दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली ।

जिसमें से अनवर, महबूब, मतिउर्रह्मान, नईम, तसकीर आलम, नसीम, मरगूब, मेराज, मोहसिन, भुट्टू, रब्बानी, नंदकिशोर, मो शाहबाज़, फ़ैज़ अनवर, इसराइल व अन्य का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजद वरिष्ठ नेता व पूर्व मुखिया शाहिद आलम,वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी, वरिष्ठ राजद नेता देवेन यादव, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष सोहेब इशरत, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा इंतखाब, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष इफ्तखार आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

किशनगंज :AIMIM और JDU को छोड़ राजद में शामिल हुए दर्जनों लोग ,राजद नेताओं ने भरी हुंकार कहा इस बार बनाएंगे तेजस्वी सरकार