आग लगने से चार घर जलकर राख।लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि

 ठाकुरगंज प्रखंड के दुधऔटी पंचायत वार्ड नंबर 8 के बैंगडोगरा गांव में अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया। खाना बनाने के दौरान चुलहा के चिंगारी से अचानक आग लग गई थी ।हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई । लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वही मौके  स्थानीय लोगों के द्वारा  ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । सूचना के तुरंत ही  मौके वारदात पर आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ी  पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आग लगने से  लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।   सूचना के बाद मौके पर सीओ ने पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया है। वही मोहम्मद जवारुल हक़ सहित अन्य लोगो ने पीड़ितो को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई