बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई योजनाओ का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संवादाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को 30 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है ।मालूम हो कि जल संसाधन विभाग के 23 योजनाओं का उद्घाटन सीएम के द्वारा किया गया ।

सीएम ने इस मौके पर जल संसाधन विभाग को  बधाई दी और सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास में जल संसाधन विभाग की बड़ी भूमिका है ।सीएम ने कहा कि बाढ़ और सूखा बिहार की बड़ी समस्या और बिहार बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है ।

सीएम ने कहा कि बिहार की 73 फीसदी आबादी बाढ़ से प्रभावित है साथ ही उन्होंने कहा कि 76 फीसदी लोग अभी भी कृषि पर निर्भर है, वहीं 89 फीसदी आबादी गांवों में रहती है ।इस मौके पर सीएम विपक्ष पर हमला बोलने से नहीं चूके और पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पहले सिंचाई की परियोजनाएं अटकी रहती थीं।

हमलोगों को मौका मिला तो 15 वर्षों में 4 लाख 06 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया। इसके अलावा बड़े पैमाने पर ह्रासित क्षमता को पुनर्स्थापित किया गया है । श्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल की बारिश से बिहार के 16 जिले प्रभावित है और  16 जिलों के 130 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है ।

सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की तीन तरह  सहायता की जा रही है और बाढ़ पीड़ितों के हर समस्या का समाधान किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा किबिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है ।उद्घाटन कार्यक्रम में उप मुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी सहित विभिन्न जिलों से अधिकारी और कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे ।

बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई योजनाओ का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन