देश :JEE NEET परीक्षा को लेकर बढ़ी तकरार ,NTA ने परीक्षा करवाने को लेकर कसी कमर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

JEE NEET परीक्षा को लेकर तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है ।एक तरफ केंद्र सरकार सहित कई राज्य सरकारें परीक्षा करवाने की मूड में है वहीं दूसरी तरह विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहित तृणमूल कांग्रेस,झामुमो परीक्षा नहीं करवाना चाहती और केंद्र पर छात्रों के हितों से खिलवाड़ बताया जा रहा है ।

यही नहीं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी परीक्षा करवाने के पक्ष में नहीं है और बिहार में बाढ़ और Covid का हवाला देकर परीक्षा रोकने के लिए उन्होने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है ।

मालूम हो कि आज कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने 7 राज्यो के मुख्य मंत्रियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की जिसमे उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी चिंताजनक है साथ ही कहा JEE-NEET को लेकर छात्रों में चिता है वहीं बैठक में मौजूद झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से पहले परीक्षा रोकने के लिए हमें राष्ट्रपति के पास जाना चाहिए ।

बैठक में मौजूद बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि परीक्षा को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए ।वहीं दूसरी तरह कांग्रेस की छात्र इकाई ने आज कई स्थानों पर परीक्षा स्थगित  करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है ।मालूम हो कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर दिल्ली में एनएसयूआई के छात्र सत्याग्रह पर बैठ गए ।

वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग सरकार से किया है ।जबकि IIT दिल्ली के डायरेक्टर ने कहा है कि परीक्षा में और देरी के  गंभीर परिणाम होंगे  ।वहीं डीजी NTA डॉ विनीत जोशी ने आज पत्रकारों को परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों से अवगत करवाते हुए यह संकेत दे दिया है कि परीक्षा निर्धारित तारीख पर होगी ।

श्री जोशी ने कहा कि 155 शहरों में नीट परीक्षा और 234 शहरों में  जेईई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा साथ ही कहा कि  10 पालियों में  जेईई परीक्षा होगी एवं  हर शहर में एक सिटी कोऑर्डिनेटर होगा, जो सभी परीक्षा केंद्रों और प्रशासन से  समन्वय करेगा ।

श्री जोशी ने कहा कि हर कक्ष में सिर्फ़ 12 परीक्षार्थी और 2 निरीक्षक होंगे और  पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि JEEMains और NEET परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा की पूरी तैयारी की है साथ ही कहा कि COVID19 के मद्देनज़र सामाजिक दूरी सहित सभी दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित होगी ।

मालूम हो कि 1 से 6 सितम्बर तक परीक्षा का आयोजन होना है जिसे लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने खास तैयारी की है ।अब देखना है कि विपक्ष जिस तरह से परीक्षा रद्द करवाने की मुहिम चला रही है साथ ही सोशल मीडिया पर भी छात्र परीक्षा का विरोध कर रहे है ऐसे में परीक्षा होती है या फिर रद्द किया जाता है ।

देश :JEE NEET परीक्षा को लेकर बढ़ी तकरार ,NTA ने परीक्षा करवाने को लेकर कसी कमर