बिहार :प्रेमी युगल ने सुरक्षा को लेकर किया महिला थाना में आत्मसमर्पण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार के अमदाबाद थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मो0 रिंकू और बैरिया निवासी शबाना प्रेम प्रसंग में दो दिन घर से फरार हो गए थे । लेकिन परिवार और पुलिस की दबिश के कारण दोनो प्रेमी युगल ने महिला थाना में आत्मसमपर्ण कर दिया और सुरक्षा की गुहार लगाई है।


क्या है मामला:-


अमदाबाद रघुनाथपुर निवासी मो0 रिंकू बैरिया निवासी शबाना पिछले पांच वर्ष से प्रेम करते थे। दोनो प्रेमी ने परिवार और समाज की बंदिश से आजादी पाने के लिए दो दिन पूर्व घर से फरार हो गए। उधर शबाना के पिता मो0 जमेशद ने प्रेमी मो0 रिंकू पर पुत्री काे भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए अमदाबाद थाना में आवेदन दिया गया था।

जिसके बाद दोनो प्रेमी ने अपनी सुरक्षा के लिए अंत में कटिहार महिला थाना में आत्मसपर्ण कर दिया। इस संबंध में मो0 रिंकू ने कहा कि वह शबाना से पांच वर्ष से प्यार करता है और शादी करना चाहता है।

समाजिक भेदभाव और गरीब अमीरी के चक्कर में घर से भाग कर शादी करना चाहता है। लेकिन शबाना के पिता और परिजन प्रेमी के परिजन को विभिन प्रकार से प्रताड़ित कर रहे है। वही शबाना ने कहा कि उनके पिता ने जो इन दोनो के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है वह गलत है।

वह अपनी मर्जी से मो0 रिंकू से शादी करना चाहती है। लेकिन उनक पिता मो0 रिंकू के परिजन और इन दोनो को टार्चर कर रहा है। कहा जा रहा है कि लड़की के पिता पैसे और धनबल से मजबूत है जबकि लड़का के पिता और परिवार धन से कमजोर है। जिसके कारण लड़की के परिजन लड़के के साथ शादी का विरोध कर रहे है।


महिला थानाध्यक्ष ने कहा:-


इस संबंध मे महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि दोनो प्रेमी युगल ने आत्मसमर्पण किया है। इस मामले को लेकर अमदाबाद थाना में मामला दर्ज है और न्यायलय में 164 के बयान के बाद न्यायलय के आदेश के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल दोनों लोग पुलिस अभिरक्षा में है देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है ।

बिहार :प्रेमी युगल ने सुरक्षा को लेकर किया महिला थाना में आत्मसमर्पण