गोपालगंज : ट्रक और बाइक में टक्कर ,महिला सहित 2 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गोपालगंज/संवादाता

गोपालगंज में ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई . हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई ।मालूम हो कि घटना के बाद बाइक सवार एक अन्य महिला और युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

घटना के दौरान एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे. दो मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और नाराज़ लोगो ने ट्रक में आग लगा दिया । घटना नगर थाना हजियापुर चौक की है।मृतकों में 28 वर्षीय दीपू कुमार और 45 वर्षीय उमा देवी शामिल है. जबकि घायल महिला प्रियम देवी को गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना नगर थाना हजियापुर चौक की है ।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार विशंभरपुर के रामनगर के रहने वाले है. वे सिधवलिया के सलेमपुर में बाइक से जा रहे थे. उनकी बाइक जैसे ही नगर थाना के हजियापुर चौक के समीप पहुची. वहा तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. ट्रक के धक्के से सभी बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमे एक महिला की मौके पर कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है.घटना के बाद लोग उग्र हो गए. और पुलिस की मौजूदगी में ही ट्रक में आग लगा दी ।

घटना के सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा किसी तरह ट्रक में लगी आग को बुझाया गया और लोगो को शांत करवाया गया है ।पुलिस के द्वारा करवाई की बात कही जा रही है ।

गोपालगंज : ट्रक और बाइक में टक्कर ,महिला सहित 2 की हुई मौत