बंगाल :सीपीआई( एम) नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की ओर से 16 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/चंदन मंडल

गलगलिया : आज गलगलिया से सटे बंगाल के सीपीआई( एम) नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की ओर से 16 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया ।

इस दौरान सीपीआई एम के गौतम घोष , माधव सरकार , प्रनंब भट्टाचार्य , विकास चक्रवर्ती ,व सुमन बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संबंध में गौतम घोष ने बताया मांगों में आयकर के दायरे से बाहर गरीब परिवारों को सात हजार पांच सौ रुपये प्रति नागरिक बैंक खाते में दिया जाए, गरीब परिवार को प्रतिमाह 10 किलो निश्शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाए।

मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को 200 दिनों तक मनरेगा योजना में काम की गारंटी , जरूरतमंद गरीबों को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है इन मजदूरों को मनरेगा योजना से रोजगार उपलब्ध कराया जाए ताकि पीड़ित परिवार अपना भरण पोषण कर सके। तथा इसी तरह अन्य मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा सरकार इन सब समस्याओं को निदान करें या उचित कदम उठाए । नहीं तो हमलोग जोरदार आंदोलन करेंगे ।

बंगाल :सीपीआई( एम) नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की ओर से 16 सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया ।