किशनगंज :पुलिस की बड़ी करवाई ,तस्करी का डेढ़ दर्जन ऊंट किया गया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा पुलिस ने तस्करी का ढेर दर्जन ऊँट जप्त किया है वही तस्कर पर थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी जानवरों को किशनगंज गौशाला संचालक को सौप दिया गया।

जहाँ एनजीओ की निगरानी में सभी जानवरों की देखरेख की जाएगी। बताया जा रहा है कि बेलुवा-पोठिया पथ के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदियाहाट-सरकारी बस्ती के समीप सोमवार के रात पुलिस ने गस्ती के दौरान सभी ऊँट को एक बांस के झार में छिपा देखा।

जिसे पहाड़कट्टा पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।गुप्त सूत्रों से माने तो सभी जानवर राजस्थान से लाये गए है और जानवरो को तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के फिरार में थे।

वही इस गौरखधंधे में बंगाल-बिहार और उत्तर प्रदेश के कई तस्कर शामिल है। जो इस मार्ग को सुरक्षित समझ कर रात के अंधेरे में जानवरों की तस्करी को अंजाम देता है।पुलिस कांड संख्या 72/20 दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुट गई है ।

किशनगंज :पुलिस की बड़ी करवाई ,तस्करी का डेढ़ दर्जन ऊंट किया गया जप्त