झारखंड : शिबू सोरेन इलाज के दिल्ली के लिए हुए रवाना ,हालत स्थिर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड/डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को रांची के मेदांता हॉस्पिटल से दिल्ली लाया जा रहा है। मालूम हो कि श्री सोरेन पिछले कई दिनों से बीमार है और उनका इलाज रांची  हॉस्पिटल में चल रहा था ।लेकिन आज उन्हें रांची से सिफ़्ट किया जा रहा है ।

शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि उनके पिता की तबीयत स्थिर है। वह सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं।श्री सोरेन के बीमारी कि खबर के बाद उनके समर्थकों और चाहने वालो की चिंता बढ़ गई है और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ईश्वर से कर रहे हैं ।

उनके फेफड़े में संक्रमण का पता चला है. बीते दिनों ही शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रुपी सोरेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दो दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. 

झारखंड : शिबू सोरेन इलाज के दिल्ली के लिए हुए रवाना ,हालत स्थिर