दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का आयोजन किया गया। जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्कृष्ट कंटेंट राइटर्स को सम्मानित किया ।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आज एक सुखद संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा की शिव भाषा, कला और Creativity के जनक माने गए हैं।
पीएम मोदी ने कहा की हमारे शिव नटराज हैं, शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय हर सृजन की नींव रखता है।उन्होंने देशवासियों को महाशिव रात्रि की बधाई देते हुए कहा की जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना, ये देश का दायित्व होता है।आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड…ये आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की भविष्य में ये अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है।आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है।उन्होंने कहा की ये ईश्वर की कृपा है, कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं!
उन्होंने कहा की अवॉर्ड कार्यक्रम का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वो भारत के मेरे युवा मन को, हर डिजिटल क्रिएटर्स को जाता है।क्या हम ऐसा Content और ज्यादा बना सकते हैं, जो Youth में Drugs के Negative Effects को लेकर Awareness लाए?हम कह सकते हैं- Drugs is not cool for youth.
पीएम मोदी ने कहा की मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर भी ऐसा कार्यक्रम मैं ही करूंगा।हम एक साथ मिलकर एक Create on India Movement की शुरुआत करें।हम भारत से जुड़ी Stories को, भारत की संस्कृति को, भारत के Heritage और Traditions को पूरी दुनिया से शेयर करें।
उन्होंने कहा की हम भारत की अपनी Stories सबको सुनाएं।आज पूरी दुनिया में लोग भारत के बारे में जानना चाहते हैं।हमारे देश में बहुत सामर्थ्य है, मोदी तो सिर्फ अवसर देता है।मोदी तो सिर्फ रास्ते से कांटे हटा देता है ताकि मेरे देश का नौजवान तेज गति से आगे बढ़ चले।