कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के धनपतगंज अतुफतगंज व अन्य जगहों पर महादलित परिवार के भूमिहीनों के बीच वासगीत पर्चा का वितरण किया गया। वासगीत पर्चा का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम अंचल अधिकारी खालिद हसन राजस्व पदाधिकारी कपिल कुमार सोनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी खालिद हसन ने कहा कि सरकार महादलितों के उत्थान को लेकर कटिबद्ध है। महादलित परिवार के भूमिहीनों को सरकार घर बनाने के लिए जमीन मुहैया करा रही है।
संदर्भ में कठामठा पंचायत के राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के कठामठा,पुरन्दाहा और बलिया पंचायत के पांच भूमिहीन महादलित परिवार को वासगीत पर्चा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सर्वे कर क्षेत्र के महादलित भूमिहीनों को भी वासगीत पर्चा निर्गत किया जाएगा। इसके लिए प्रकिया चल रही है। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी महेंद्र कुमार समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।