किशनगंज /प्रतिनिधि
रेड क्रॉस सोसाइटी में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जहा सैकडो जरूरतमंदों के बीच जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ,रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ इच्छित भारत के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।कंबल मिलने के बाद गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। बता दे की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया ।गौरतलब हो की हर साल रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा की आज 400 कंबल का वितरण किया गया है और आगे जहा भी जरूरत होगी कंबल का वितरण किया जायेगा। वही अध्यक्ष डॉ इच्छित भारत ने कहा कि जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार कंबल का वितरण किया गया है और हम सभी में काफी उत्साह है।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, डीपीआरओ रंजीत कुमार,मिक्की साहा,विशाल कुमार उर्फ डब्बा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।