बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर लोहागाड़ा पुल के समीप एलआरपी से ठाकुरगंज की ओर जा रही HR38X6160 नंबर की तेज रफ्तार कंटेनर ने BR 37 Y 0790 नंबर की हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.जिसमे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
घायलों की पहचान रवि कुमार एवं राज कुमार कटहलबाड़ी दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है. घटना की सुचना पर पहुंची बहादुरगंज पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.
घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 782





























