किशनगंज:अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सरफराज आलम

कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हाईस्कूल के अध्यापक कलाम एजदानी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम, विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा दहेज उन्मूलन,स्वच्छता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या उत्थान, गीत संगीत, पब्लिक पुलिस,नेता मतदाता,फुजुल खर्ची समेत समाज के अन्य मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने कहा पढ़ाई-लिखाई जीवन का अनमोल रत्न है।पढ़ाई के साथ साथ शिक्षण संस्थानों में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया जाना चाहिए।इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन में हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक सादिर आलम, अध्यापक कलाम एजदानी, अध्यापक दिलशाद आलम,मुमताज आलम, रब्बान आलम,मु शाह रेजा समेत सभी अध्यापक व अध्यापिका ने अहम भूमिका निभाई।

किशनगंज:अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन