किशनगंज :टेढ़ागाछ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस,दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।बीडीओ गन्नौर पासवान ने छात्र-छात्राओं एवं प्रखंड व अंचल कर्मी को निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने हेतु धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई ।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं उनके पारिवारिक जनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया और उन्हें मतदान के महत्व को समझाया गया। छात्रों द्वारा प्रखंड के विभिन्न जगह से मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अपने-अपने विद्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के महादलित टोले गांव में भी अलग-अलग पदाधिकारी द्वारा मतदाता दिवस मनाया गया और समाज के लोगों को अपना अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, कृषि पदाधिकारी गणेश सिंह, प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी व अन्य लोग शामिल थे।

किशनगंज :टेढ़ागाछ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस,दिलवाई गई शपथ