पुलिस ने तस्करी के 33 मवेशियों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद

गलगलिया से सटे बंगाल के खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमाड़ी से खोड़ीबाड़ी पुलिस ने दो ट्रकों से 33 मवेशियों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों से पूछताछ करने पर पांचों व्यक्तियों ने अपना नाम अनिल कुमार उम्र 54 वर्ष, पवन कुमार उम्र 43 वर्ष, अरुण भोला उम्र 20 वर्ष, विकास राठौड़ उम्र 23 वर्ष चारों साकीन जिला करनाल, राज्य – हरियाणा एवम् पांचवा रफीकुल इस्लाम उम्र 33 वर्ष साकिन जिला – बंगाईगांव, राज्य- असम निवासी के रूप में बताया है।

खोड़ीबाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्करामारी चेकपोस्ट में दैनिक चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट से जा रही दो ट्रकों जिसका नंबर एचआर 45 सी 2050 एवम् एचआर 45 सी 3067 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दोनों ही ट्रकों में मवेशी लोड पाया गया।

जिसके बादवाहन सवार लोगों को मवेशी से संबंधित आवश्यक कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन वाहन सवारलोग मवेशी से संबंधित कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। जिसके बाद मौके पर ही पुलिस द्वारा ट्रक सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए  ट्रक में लदे 33 मवेशियों को जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए 33 मवेशियों के रूप में 31 गाय एवम् बछड़े और 2 भैंस थे।

वहीं गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के खिलाफ खोड़ीबाड़ी थाना में मामला दर्ज करते हुए आवश्यक करवाई के बाद उक्त पांचों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेजा दिया गया है।

पुलिस ने तस्करी के 33 मवेशियों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल