किशनगंज /बहादुरगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।
आयोजित शिविर में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दी गई।वही इस मौके पर अलग अलग विभागो के द्वारा स्टाल भी लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई ।वही जीविका दीदी,मुंद्रा योजना की लाभुको के द्वारा अपने अनुभव को भी साझा किया गया।
ग्रामीणों को उन्नत खेती की जानकारी दी गईं।शिविर में डाक विभाग, स्टेट बैंक ,नगर पंचायत सहित अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिससे ग्रामीण लाभान्वित हुए ।इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को विकसित भारत हेतु संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा की ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिले और उसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है । नगर पंचायत प्रतिनिधि वसीकुर रहमान , मुलाजिम हुसैन , संजय भारती, आफताब आलम, सितुल सिन्हा, प्रिंस आजम सहित अन्य लोग मौजूद थे।






























