किशनगंज :बियर के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घोघरडीहा मधुबनी निवासी सिलीगुड़ी स्थित बहन के ससुराल से वापस घर लौट रहे थे। सफर की थकान को दूर करने के लिए उनलोगों ने एक बोतल बीयर खरीद ली थी।

लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बीआर 07 एवाय 0874 नंबर की बलेनो वाहन से बीयर बरामद कर घोघरडीहा निवासी राजकुमार झा और रघुवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :बियर के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!