सर्पदंश पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सर्पदंश की शिकार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोचाधामन थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी 40 वर्षीय चंदा देवी पति संतोष राम ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार दोपहर घर के छज्जे से सामान निकालने के दौरान विशैले सांप ने उसके हाथ में डंस लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे कोचाधामन पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

सर्पदंश पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मातम