किशनगंज शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में मंगलवार को एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा दुआइयां मजलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मजलिस पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ साथ अलग अलग संगठनों के प्रमुख भी शामिल हुए। मालूम हो कार्यक्रम में फिलिस्तीन इजरायल युद्ध में मारे गए लोगो के लिए दुआ की गई साथ ही भारत सरकार से यह मांग किया गया की युद्ध को तुरंत रुकवाने हेतु भारत सरकार हस्तक्षेप करे ।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा की हम भारत सरकार के शुक्रगुजार है की उन्होंने मदद भेजा है लेकिन आज इजरायल के द्वारा जिस तरह से निरीह फिलिस्तीनियो के ऊपर बम बरसाए जा रहे है उसके बाद यह आवश्यक है की भारत सरकार इस युद्ध को रोकने में अपनी भूमिका निभाए। श्री ईमान मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा की गोदी मीडिया ने इसे हिंदू और मुसलमान करने की कोशिश की है ।
लेकिन जालिम को जालिम कहना सारे मजहबों ने सिखाया है। वही उन्होंने कहा की आज सारी जालिम ताकत जुल्म को हवा दे रही है लेकिन हिंदुस्तान ने हिंसा को कभी पसंद नही किया है इसलिए हमारी मांग है की युद्ध को रोका जाए ।इस मौके पर मुजम्मिल हक मदनी,शिया धर्मगुरु सरवर इमाम कुम्मी, इसहाक आलम ,आदिल हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे।