किशनगंज में एआईएमआईएम के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। इसी को लेकर ऑल इंडिया मजालिश इतेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने सदस्यता अभियान में जुट गए हैं। जिसका मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल इमान कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री इमान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर गांव-गांव जाकर लोगों के बीच एआईएमआईएम द्वारा हुए संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंच और मोर्चा के गठन के साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को अकमल शमसी के नेतृत्व में उच्च विद्यालय मैदान में टेढ़ागाछ में 12 पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों लोग पार्टी से जुड़ कर आगामी लोकसभा चुनाव में जी जान से जुटने का संकल्प दोहराया। मौके पर ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखतरूल इमान ने नए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया।

सभा को संबोधित करते हुए श्री इमान ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जदयू, राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर प्रहार किया। टेढ़ागाछ प्रखंड की बदहाली पर जमकर बरसे। स्थानीय सांसद विधायक पर भी तंज कसते कहा कि इन लोगों ने सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया है। इसके इलावे पार्टी के कई अधिकारियों ने पार्टी को धारदार मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ता को कई दिशा निर्देश दिया।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष रहत आलम ने बताया कि पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर हम सभी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की सोच व नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ताकि आने वाले दिनों में हर राजनीतिक चुनौतियों का सामना किया जा सके। प्रखंड अध्यक्ष राहत, मासूम राजा, बाबू एहतेशाम आलम, सरपंच नौशाद आलम, प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम, प्रखंड युवा अध्यक्ष जुम्मन, जिला सचिव मो. राहिल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

किशनगंज में एआईएमआईएम के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान