किशनगंज :बदमाशो ने बाइक को किया आग के हवाले ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


ढ़ेकसरा पुल के समीप झाड़ियों के बीच एक बाइक को जला दिया गया। लावारिस बाइक इतनी बुरी तरह से जला दी गई थी कि उसकी पहचान तक नहीं हो रही थी। रविवार को बाइक बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थलीय जांच के बाद पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने ले गई। बाइक के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

किशनगंज :बदमाशो ने बाइक को किया आग के हवाले ,जांच में जुटी पुलिस