किशनगंज /दिघलबैंक/प्रतिनिधि
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पिलटोला कैम्प परिसर में मेडिकल शिविर का आयोजन किया। इस दौरान वेटरनरी डॉक्टर कमान्डेंट विक्टो साहा ने स्थानीय किसानों के पशुओं का उपचार करते हुए ठंड में होने वाली बीमारियों और उससे बचने के लिए उपाय बतातें हुए दवाई भी उपलब्ध कराया गया।
जबकि किसानों को अच्छी नस्ल के गायों की कैसे सेवा करने एवं उससे दूध व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जागरूक भी किया। जबकि मेडिकल शिविर को सफल बनाने में कमांडेट (मेडिकल) , एफ कंपनी पलसा के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेट प्रिय रंजन चकमा एवं उनसे साथ अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे।
Post Views: 481