अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी को भेजा गया दिल्ली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियो एवं जिले वासियों के घरों से अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी को आज दिल्ली भेजा गया ।देर शाम ट्रेन और बस के जरिए अमृत कलश लेकर स्वयंसेवक दिल्ली रवाना हुए।इस अवसर पर स्वयं सेवक एवं भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाते दिखे ।

बता दे की जिले में एसएसबी जवानों,नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों एवं,भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा बीते एक महीने से अभियान चला कर अमृत कलश में मिट्टी का संग्रह किया गया था ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशनगंज विधान सभा क्षेत्र में संग्रहित आठ अमृत कलश को नगर मंडल टीम के द्वारा कैपिटल एक्सप्रेस से हरि किशोर साहा के नेतृत्व में दिल्ली रवाना किया गया ।

जबकि देर शाम नेहरू युवा केंद्र ,एसएसबी के सहयोग 15 कलश मै संग्रहित मिट्टी को बस के जरिए पटना होते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की देश के वीर जवानों को सम्मान देने हेतु जिले के 70 गांव से मिट्टी का संग्रह किया गया है ।बता दे की संग्रहित मिट्टी को दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में रखा जायेगा।

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के शाहजहां अंसारी ,एसएसबी अधिकारी परमजीत सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप महामंत्री लखनलाल पंडित ,जय किशन प्रसाद ,मनीष सिंह,अंकित कौशिक,शंभू ,कुंदन सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी को भेजा गया दिल्ली