फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज मोहर्रम कमेटी ने अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा ।मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद आलम के नेतृत्व में फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है।
कमेटी द्वारा मेला रोड वार्ड संख्या 01 के दुर्गा मंदिर से कर्बला मैदान के गेट तक सड़क मरम्मती कार्य, मेला रोड के पुल पर बैरेकेटिंग कार्य, पंचमुखी मंदिर के दक्षिण भाग वार्ड संख्या 21 के सड़क मरम्मती कार्य, मीर कचहरी इमाम बाड़ा जाने वाली सड़क में मरम्मती कार्य, मीर कचहरी से कर्बला मैदान तक एवं अन्य ताजिया मार्ग में जगह जगह रास्ता पर वृक्ष के डाल की कटाई छटायी का कार्य, पटैल चौक स्तिथ काली मंदिर दस आना कचहरी मैदान में साफ सफाई का कार्य,सदर रोड एवं पटैल चौक में चल रहे आधा अधूरा नाला निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराने का कार्य, बिजली के तार एवं कैबल का तार जहां जहां नीचे है उसको ऊपर कराने की मांग की गई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहर्रम कमिटी के सचिव गालिब आजाद,मोहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,मोहर्रम कमिटी के उपाध्यक्ष शमीम अहमद, मो.रियाज ,मोहर्रम कमिटी के कोषाध्यक्ष नसीम रजा,मोहर्रम कमिटी के मीडिया प्रभारी मुमताज सलाम,मोहर्रम कमिटी के उप सचिव इमामुल हक,सलमान मन्ना मौजूद थे।