प्रशासन के द्वारा प्लास्टिक का किया गया वितरण
टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित गढ़ीटोला खजुरबाड़ी में रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में तीन घर कटकर विलीन हो गया।वहीं तीन परिवारों का घर कटने के कगार पर है। शुक्रवार को सीओ अजय चौधरी बीडीओ गन्नौर पासवान व अन्य लोगों ने कटाव का मुआयना किया।सीओ अजय चौधरी के अनुसार जिन तीन परिवारों का घर नदी में कट कर विलीन हो गया है।उन कटाव पीड़ित परिवारों में कलानंद ऋषिदेव, पृथ्वीराज ऋषिदेव, सुभाष ऋषिदेव है।
सभी कटाव पीड़ित परिवार को तत्काल प्लास्टिक दिया गया है।वही मनोज ऋषिदेव, रूपचंद ऋषिदेव, दिलीप ऋषिदेव का घर नदी के कटाव के कगार पर है।
इधर चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में संथाल टोला में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाबू राम बोस्की,रवि बोस्की,सोम सोरेन,तालू मुर्मुर, सोम हासदा, लक्खा मुर्मुर का घर रेतुआ नदी में कटकर विलीन हो गया। कटाव पीड़ित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।