किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्ताऱ किया है। यात्री सुरक्षा के लिए किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त कर रहे अधिकारी और जवानों ने एक संदिग्ध युवक को देखा। नजदीक जाते ही युवक जवानों को देख भागने लगा।
लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर बंगाल के इस्लामपुर नयाबस्ती निवासी सोमेन साहा पिता छोटका साहा के पास से चोरी का एक एम आई मोबाइल बरामद किया गया। घटना के बाद आरोपी ने आरपीएफ अधिकारियों को झांसा देने का भरपूर प्रयास किया।
लेकिन मोबाइल का लॉक नहीं खोलने पर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया गया। हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल चोरी किया है।आरोपी के कबूलनामे के बाद उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशनगंज रेल थाना में आरोपी सोमेन के विरुद्ध केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।