किशनगंज /प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को काला दिवस मनाकर पटना में भाजपा कार्यकर्ताओ के ऊपर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया गया। वही शहीद विजय सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्ता बदलने का प्राण भी लिया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की
आने वाले समय में बिहार की ओछी राजनीति, दमनकारी नीति के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेंगे ।साथ ही सरकारी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने एवम दस लाख नौकरी दिलाने के झूठे वायदे से जनता को अवगत करवाने का कार्य करेंगे ।
मालूम हो की किशनगंज के कई भाजपा कार्यकर्ता जो विरोध मार्च में शामिल होने गए थे घायल हुए है ।जिनका किशनगंज पहुंचने पर जिला अध्यक्ष की देख रेख में इलाज करवाया गया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष सिन्हा, नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, विक्की शाह ,मनीष जालान ,शंभू चौहान, मुकेश शर्मा, विशाल कुमार, रवि कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।वहीं लोजपा जिला अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन दिया एवं हबीबुर रहमान ने काला दिवस का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार की दमनकारी नीति के विरोध अपने संगठन के माध्यम से जिला भर में जागरूकता अभियान चलाने का निश्चय किया है ।
