किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के हलीम चौक में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद के द्वारा की गई ।उन्होंने कहा की दलित ओबीसी और मुस्लिम समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
वही उन्होंने शराब बंदी कानून को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार के संगरक्षण में सारा खेल चल रहा है और निर्दोष लोगो को जेल भेजा जा रहा है ।उन्होंने कहा की पटना में महागठबंधन की बैठक का आयोजन हुआ लेकिन उसमे मुसलमानों और दलितों को दरकिनार कर दिया गया ।
वही जिला अध्यक्ष वसीम अकरम खान ने कहा की एआईएमआईएम और महागठबंधन दलित और मुसलमानों को ठगने का कार्य कर रही है और बिहार में मुसलमानो और दलितों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।इस सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी के अमर ज्योति आजाद,समता प्रकाश भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
