किशनगंज/ दिघलबैंक /सोनभद्र संवाददाता
आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया दिघलबैंक के बच्चों को एसडीआरएफ टीम के द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें विशेष रूप से बाढ़ से बचाव की जानकारी बच्चों को दी गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा विस्तार पूर्वक बच्चों को पानी के बोतल एवं अन्य घरेलू सामानों से लाइफ जैकेट बनाने की विधि एवं इसके उपयोग के विषय में बताया गया।
आपदा के समय आपदा कीट की आवश्यकता क्यों महत्वपूर्ण है इसके विषय में भी बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित स्थान का चुनाव, सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश एवं आपदा किट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आपदा किट में घर के सभी सदस्यों का पहचान पत्र, जमीन के जरूरी दस्तावेज, लाइटर या माचिस, खाने के लिए सुखा राशन, रस्सी, डंडा एवं पैसे अलग से गठरी बनाकर रख लेना चाहिए ताकि आपदा के घड़ी में इसका उपयोग किया जा सके।इस मौके पर अंचलाधिकारी दिघलबैंक, राजस्व अधिकारी दिघलबैंक ,पंचायत सचिव तुलसिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, फोकल शिक्षक एवं शिक्षक /शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
