किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है।देवीचौक चेकपोस्ट पर तैनात टीम को चकमा देने के लिए पनासी पहाड़कट्टा निवासी दुलाल बोसाक पैदल ही चेकपोस्ट पार कर रहा था।
लेकिन टीम की पैनी नजर से बच ना सका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 220






























