इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, सहरसा से आए उड़नदस्ता दल ने बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में चल रही इग्नू परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उड़नदस्ता दल में सहायक कुलसचिव जयप्रकाश ओझा व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल अहमद बेग़ के ओएसडी दिनेश राव शामिल थे।
उड़नदस्ता दल ने दोनों पालियों में परीक्षा का गहन निरीक्षण किया और एक-एक परीक्षार्थी के पास जाकर यह जांच की कि इग्नू द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पहचान पत्र उनके पास है या नहीं। केवल एक परीक्षार्थी के पास इग्नू का आई कार्ड नहीं था, पर उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी गई। लेकिन उसे अगली परीक्षा में इग्नू का आई कार्ड साथ लाने की कड़ी हिदायत भी दी गई।

केन्द्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने बतलाया कि सहायक कुलसचिव ने सभी वीक्षकों से भी बात की और जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं सभी परीक्षार्थियों के पास इग्नू का आई कार्ड होने पर संतोष व्यक्त किया। प्रथम पाली में 12 कोर्स की परीक्षा में 203 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 38 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 18 कोर्स की परीक्षा थी, जिसमें 203 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 34 अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पूर्व से ही प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. अरविन्द दास मौजूद रहे।





























