किशनगंज :हज यात्रियों का जत्था हुआ रवाना,विधायक ने दी मुबारकबाद

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

हज यात्रियों का एक जत्था किशनगंज से रवाना हुआ। सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन से हज यात्रियों का जत्था कलकत्ता के लिए रवाना हुआ।जत्था में 30 से अधिक हज यात्री शामिल थे।सभी लोग वहां से 8 जून को जेद्दा( सऊदी अरब) के लिए उड़ान भरेंगे।इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में उनके स्वजन ,सगे संबंधी मौजूद थे।

इस मौके पर हज यात्रियों की हज यात्रा सकुशल पूरी होकर वतन वापसी हो इसे लेकर दुआ खैर किया गया। जत्था में कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम के पिता हफीजूर रहमान माता साहीबा खातून कमलपुर गांव के सरवर आलम उसकी पत्नी नाजिया खातून कोचाधामन गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अली हैदर के पिता समेत कई हज यात्री शामिल थे।

इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी है।इस संदर्भ में कारी अफजल हुसैन ने कहा कि जिस ने हज किया अल्लाह ताला
उसके पिछले गुनाह माफ कर देता है।वह ऐसा पाक व साफ हो जाता है जैसा कि मां के पेट से जन्म लेने वाला बच्चा। उन्होंने कहा कि मजहबे इस्लाम के पांच स्तंभों में एक स्तंभ हज हैऔर हर धनी व्यक्ति पर हज फर्ज है।

सबसे ज्यादा पड़ गई