किशनगंज /सागर चन्द्रा
पति के शराब के नशे में चूर होकर मारपीट व दुर्व्यवहार करने से तंग आकर पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घोड़ामाड़ा निवासी शैलो बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राजमिस्त्री का काम करने के साथ साथ पुलिस लाइन के निकट चाय नास्ते की दुकान भी करता था। लेकिन टाउन थाना में पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
पुलिसकर्मियों ने आननफानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज जारी है। वहीं पत्नी उषा देवी ने बताया कि शैलो को शराब पीने की बुरी लत लग गई थी।
वह अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा अपने नशे के पीछे खर्च कर देता था। प्रत्येक दिन नशे में धुत्त होकर वह परिवार जनों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट भी करता था। उसकी हरकतों से तंग आकर पुलिस को सूचना दी गई। ताकि कुछ दिन जेल में रहने से बुरी लत से मुक्ति मिल सके।