चार दिन पहले ही मृतक राजस्थान से आया था घर
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
किशनगंज /सागर चन्द्रा
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के डाला गांव में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। गांव के ही 52 वर्षीय फारूक का शव एक आम पेड़ के नीचे से बरामद किया गया। शव के पास से राजस्थान निर्मित देशी शराब की बोतल, बीड़ी, खैनी आदि के साथ साथ चंद रुपये पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर फारूक की हत्या करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक राजस्थान स्थित मार्बल फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन विगत पांच दिनों से उससे संपर्क नहीं हो रहा था।
लेकिन रविवार को उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया। परिजनों ने बताया कि राजस्थान में मेहनत मजदूरी कर उसने कुछ रुपये भी जमा कर रखे थे। लेकिन हत्यारे ने रुपये लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी। बहरहाल परिजन की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।