डेस्क :प्लस टू उच्च विद्यालय सिंघिया की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मालूम हो की माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा शिक्षिका कुमारी गुड्डी के नाम का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था।जिसके बाद आज विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर होटल चाणक्य ,पटना में अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह शिक्षा विभाग बिहार एवं श्रीमती हरजोत कौर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम बिहार द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार सिंह, विकास आयुक्त ,बिहार ने संपूर्ण बिहार से आने वाले सभी प्रतिभागियों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।शिक्षिका कुमारी गुड्डी को सम्मानित किए जाने की सूचना जैसे ही किशनगंज जिले के शिक्षको तक पहुंची सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जिले के शिक्षको ने उन्हें बधाई दी है।