जेडीयू कार्यालय में भामा शाह जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।सीएम नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन ।
पटना /प्रतिनिधि
जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में आज दानवीर भामाशाह की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।सीएम नीतीश कुमार ने भामा शाह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।वही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य नेताओ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भामशाह ने महाराणा प्रताप का साथ दिया था लेकिन आज केंद्र सरकार इतिहास बदलने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा की हमलोग किसी को भी देश का इतिहस बदलने नहीं देगें और इतिहास बदलने वाले को देश की जनता बदल देगी।वही उन्होंने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की हमारे काम को बीजेपी वाले खुद का बता कर आज प्रचार कर रहे हैं।
इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर देश की संपत्ति बेचने का आरोप लगाया। श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन का फायदा व्यवसायी वर्ग को मिला है । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया ।
श्री सिंह ने कहा की अब तय करने का समय आ गया है कि
हमें दिल्ली में असली हितैषी सरकार चाहिए या नकली ।इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी सहित तमाम नेता और मंत्री मौजूद रहे।